Free Google Tools Every Local Business Should Use

अगर आप छोटे शहर में दुकान, कोचिंग क्लास, ब्यूटी पार्लर या कोई लोकल सर्विस चलाते हैं, तो आपके पास वो पावरफुल हथियार पहले से है – Google के free tools! पर दिक्कत ये है कि ज़्यादातर लोग इन्हें जानते नहीं, या use नहीं करते। सच तो ये है – अगर आप सिर्फ इन free tools को ठीक से इस्तेमाल कर लें, तो आपकी दुकान online आ सकती है, customer 2x हो सकते हैं, और खर्चा बिलकुल zero रहेगा। चलिए जानते हैं वो top Google tools जो हर local business को आज से ही use करने चाहिए।

1. Google Business Profile (पहले Google My Business)
आपका डिजिटल बोर्ड – जब कोई “Tailor near me” या “Coaching in Darbhanga” सर्च करता है, तो यही tool दिखता है। यहाँ आप अपना address, phone, photo, timing और customer reviews डाल सकते हैं। ये आपके local search में top पर दिखने का सबसे सस्ता तरीका है – मतलब free में daily customer!

2. Google Forms (Feedback + Order लेने का सबसे आसान तरीका)
चाहे आप online order लेते हों, student feedback या appointment booking – Google Form से आप simple फॉर्म बना सकते हैं। Mobile friendly, WhatsApp पर भेजिए और customer खुद detail भरता है। अब ना पूछना पड़े “naam kya tha?”, “phone number दो” – सब system में आ जाता है।

3. Google Sheets (Digital Register)
आपका पुराना हिसाब-किताब register अब Google Sheet में आ जाए तो कैसा लगेगा? अब आप stock, payment, attendance या follow-up data सब एक जगह track कर सकते हैं – auto backup के साथ। चाहें तो अपने staff के साथ भी share कर सकते हैं – live update मिलता है।

4. Google Calendar (Appointment Reminder Master)
आप salon चलाते हैं, या coaching demo class लेते हैं – Google Calendar से आप appointment डाल सकते हैं, और वो खुद WhatsApp या Email पर reminder भेजता है। अब “भूल गया” वाला बहाना नहीं चलेगा।

5. Google Drive (Free 15GB Storage)
अपने सारे business documents – bills, invoice, ID proofs, photo proofs, PDFs – सब Google Drive पर रखिए। अब कोई भी file कभी खोएगी नहीं, mobile से भी खोल सकते हैं और दूसरों के साथ share भी कर सकते हैं।

6. Google Sites (अपनी Free Website बनाइए)
हाँ, बिना पैसा लगाए आप Google Sites पर खुद की वेबसाइट बना सकते हैं – coaching center, consultancy, या repair service के लिए। इसका template ready होता है – बस नाम, फोटो और contact detail डालिए। SEO-friendly है और WhatsApp button भी लग जाता है!

7. Google Meet (Free Video Consultation या Class)
Doctors, consultants, teachers – अब आप WhatsApp video की बजाय Google Meet से client से बात करें – clear audio/video, बिना कोई disturbance और एक साथ 100 लोग तक जोड़ सकते हैं।

8. Google Analytics (जानिए कौन आता है आपकी वेबसाइट पर)
अगर आपकी कोई वेबसाइट या blog है, तो Google Analytics से आप देख सकते हैं कि कितने लोग visit करते हैं, कौन सा पेज popular है, कहां से आ रहे हैं – इससे आप smart decisions ले सकते हैं।

9. Google Ads (First ₹2000 free credit भी मिलता है)
अगर आप थोड़ा invest कर सकते हैं, तो Google Ads से ₹100–₹200 में पूरे शहर को WhatsApp link दिखा सकते हैं। “Discount on Grocery”, “New Tuition Batch” – सब टारगेट किया जा सकता है।

10. Google Keep (Quick Notes + To-Do List)
Dukaan की shopping list, नए order की डिटेल या staff को काम याद दिलाना हो – सबकुछ Google Keep में note कर सकते हैं। Voice notes भी बना सकते हैं।

Bonus Tool – Google Lens
Photo से text निकालना, product scan करना या image search करना हो – Google Lens आपका स्मार्ट सहायक है।

सिर्फ एक मोबाइल और Gmail ID से ये सारे tools चल सकते हैं – और सबका खर्च: ₹0!

तो अब अगर आप कहते हैं “digital banna महँगा है” – तो सच मानिए, Google ने आपको सबकुछ free में दे दिया है। बस एक बार use करना शुरू कीजिए – और देखिए आपकी दुकान, क्लास या service कैसे बनती है एक smart डिजिटल ब्रांड!

#free google tools india,#google tools for shops,#small business tools india,#digital dukaan setup,#google forms order india,#google my business free,#whatsapp marketing for dukaans,#crm for local business

Contact us: +91-8923698393 | support@sewastack.com

Comments